1259 लो मैरिट जे बी टी को एडहॉक पर मिली नियुक्ति : जवाहर यादव

Font Size

949 अतिथि अध्यापकों को दुबारा किया एडजस्ट 

चंडीगढ़ : मनोहर सरकार ने अपने कहे अनुसार लो मैरिट के नाम पर हाई कोर्ट के आदेश के तहत हटाये गए 1259 जे बी टी अध्यापको को आज वापिस विभाग में शामिल कर लिया है । इनकी नियुक्ति अभी यो तदर्थ एडहॉक के आधार पर की गई है परंतु ज्यों ही माननीय हाई कोर्ट में लगी स्टे हटेगी इन्हें नियमित कर दिया जाएगा । भाजपा की मनोहर सरकार शीघ्र ही सभी उम्मीदवारों के साथ साथ 12731 मे से काबिल हरेक को नियुक्ति पत्र देंगे ।

यह जानकारी हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव ने दी . उनके अनुसार इनके साथ ही आज प्रदेश सरकार ने जेबीटी अध्यापको की नियुक्ति के कारण सरप्लस हुए अतिथि अध्यापकों को आज फिर से वापिस एडजस्ट कर दिया है ।

 

यह खबर भी पढ़ें :   अब 10 सेकंड में प्राप्त करें पुराने मोबाइल फोन का उचित बाजार मूल्य !, अब ड्रूम ने ओबीवी फॉर मोबाइल सेवा शुरू की, एपल, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, वनप्लस, शाओमी और मोटोरोला जैसे शीर्ष ब्रांड्स के यूज्ड फोन के लिए उपलब्ध, : https://thepublicworld.com/archives/25231 

<p>You cannot copy content of this page</p>