गुजरात में आज थमेगा प्रचार : तीन ओपिनियन पोल में भाजपा को बहुमत

Font Size

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण के लिए शनिवार को होने वाली वोटिंग के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज पीएम नरेंद्र मोदी,बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैलियां है। प्रथम चरण में शनिवार को 89 सीटों पर वोटिंग होगी।

गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले बुधवार को तीन प्रमुख न्यूज चैनेल ने अपने ओपिनियन पोल में बीजेपी को जीतने कीसंभावना जताई है. इनके अनुसार बीजेपी पांचवीं बार गुजरात में सरकार बनाएगी.  इस बार जीत का अंतर पिछली बार के मुकाबले कम होने की अश्नाका है.

ओपिनियन पोल में बीजेपी राज्‍य की 182 सीटों में से 105-106 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. 

इन तीनों ओपिनियन पोल के मुताबिक, कांग्रेस 73-74 सीटों के साथ फिर विपक्ष में बैठेगी. 

इंडिया टीवी के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 106 से 116 सीटों के बीच मिल सकती है.

अगर बीजेपी को 116 सीटों पर जीत मिलती है, जो पिछली बार मिली सीटों के बराबर होगी.

वहीं टाइम्‍स नाउ के सर्वे में बीजेपी को 111 सीटें मिलने का दावा किया गया है .

एबीपी-सीएसडीएस ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी को सबसे कम 91 से लेकर 99 सीटों पर ही जीत मिल सकती है.

 तीनों ओपिनियन पोल में कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनावों के नतीजों से बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है.

इंडिया टीवी के सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 63 से 73 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.

टाइम्‍स नाउ के सर्वे में कांग्रेस को 68 सीटें मिल रही हैं

एबीपी-सीएसडीएस के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को सबसे ज्‍यादा 78-86 सीटों पर जीत हासिल होने का अनुमान लगाया गया है. 

चुनाव प्रचार उफान पर : 

गुजरात में पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को होना है। इस चरण में 89 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों में चुनाव होगा।मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी को बराबर की टक्कर दे रही है।वहीं बीजेपी ने 150+ का आंकड़ा लेकर चल रही है। दूसरी तरह सभी सर्वे में आजकल दोनों की पार्टियों बराबरी पर दिखाया जा रहा है।

चुनाव प्रचार को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच घमासान चिडा हुआ है. पीएम मोदी को घेरने की कांग्रेस पार्टी ने खास रणनीति बनाई है।गुजरात में पार्टी जगह जगह प्रेस कांफ्रेंस कर रही है और प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को तमाम मुद्दों पर सवालों के माध्यम से घेरने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष भी ट्वीट कर रोजाना पीएम मोदी और गुजरात की रूपानी सरकार से सीधा सवाल पूछ रहे है . 

दूसरी तरफ भाजपा ने अपने पीएम मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिता शाह के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, गुजरात के सीमे विजय रुपानी को तो उतारा ही है साथ ही यूपी के सभी मेयर को भी प्रचार में उतार दिया है.

 

यह खबर भी पढ़ें : दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन लागू करने का निर्णय : किसी को छूट नहीं

: https://thepublicworld.com/archives/2517

You cannot copy content of this page