सडक हादसे में दंपति की मौत, लोगों ने किया रोड जाम

Font Size
 

यूनुस अलवी

 
मेवात : मेवात के पुनहाना-नगीना रोड पर मरोड़ा गांव के पास सडक हादसे में दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक नगीना खंड के गांव खानपुर घाटी के रहने वाले हैं। मृतक जमशेद अपनी पत्नि महरूना के साथ बाईक से खेतों पर काम के लिए जा रहे थे। नगीना की ओर से तेज रफतार से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोर से टक्कर मार दी। जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले 32 वर्षीय जमशेद और 30 उसकी पत्नी महरुना शामिल हैं। मौके पर पुलिस के करीब एक घंटा देरी से पहुंचने पर लोगों ने रोड जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक लगे जाम की वजह से वाहनों की लंबी लाईन लग गई। बडा हादसा होने की वजह से लोगों का मौके पर तांता लग गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर ट्रक को अपने कबजे में ले लिया है। मृतक के चार छोटे छोटे बच्चे हैं लोगों ने उनके परिवार को मदद करने की मांग की है।
 
  गांव खानपुर निवासी दीन मोहम्मद, मोहब्बत खान का कहना है कि मृतक बेहद गरीब परिवार से हैं। सरकार को उनकी सहायता करनी चाहिए। मरने वाली दंपति के चार नाबालिग बच्चे हैं जिनमें से सबसे बडा दसवीं कक्षा में पढता है। जांच अधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि शव को पोस्मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
 
 

You cannot copy content of this page