वेटिंग लिस्ट वाले रेल यात्रियों को रेल मंत्री का तोहफा

Font Size

नई दिल्ली : रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु कि अच्छी खबर है. अब वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर को भी बर्थ अपने आप ट्रेन चलने वाले स्टेशन से मिल जाएगी. मंत्रालय ने इसके लिए बर्थ ट्रान्सफर फैसिलिटी की घोषणा की है. कहा गया है कि अगर ट्रेन शुरू होने वाले स्टेशन पर बर्थ खली रह गयी तो वह अपने आप कम्प्यूटर द्वारा वेटिंग लिस्ट वाले के नाम हो जाएगी. यह तभी होगा जब रेसेवातिओं कि दूसरी चार्ट तैयार हो जाएगी.

पीआरएस से इसका फायदा उन पसेंजेर्स को मिलेगा जो अगले स्टेशन से वेटिंग लिस्ट में यात्रा कर रहे होंगे.इसके साथ ही महिलाओं के लिए भी रेल मंत्री प्रभु ने सौगात दी है. उन्होंने अपने पिछले रेल बजट में यह वायदा किया था कि महिलाओं को भी स्टेशन या रेलवे कि अन्य कमर्शियल प्लेस में 33 प्रतिशत रेसेवातिओं दिया जायेगा. इससे अब महिलाऐं भी रेलवे स्टेशन पर अब स्टाल या दुकान या अन्य कमर्शियल प्लेस में आवेदन कर लाइसेंस ले सकेंगी.

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page