Font Size
नई दिल्ली : जीएसटी कौंसिल की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को होने वाली है. इसमें जीएसटी के नए नियम बनाने और कर में छूट दिए जाने को लेकर चर्चा होगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली कि अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पंजीकरण के नियम. रिफन्ड्, पेमेंट्स की चर्चा होगी. साथ ही बैठक में जीएसटी के अन्दर उन गुड्स पर भी सुझाव लिए जायेंगे जिसे छूट की श्रेणी में रखा जायेगा. बताया जाता है कि कौंसिल की बैठक में राज्यों को की जाने वाली भरपाई का भी निर्धारण किया जा सकता है.