कांग्रेसी नेताओं में ‘पप्पुओं’ को खुश करने की होड़ लगी है : राम बिलास शर्मा

Font Size

विधानसभा की कर्यवाही बाधित करने वाले कांग्रेसी विधायकों पर शिक्षा मंत्री का कटाक्ष 

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर :  हरियाणा के संसदीय कार्य मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है और कांग्रेसी नेताओं में ‘पप्पुओं’ को खुश करने की होड़ लगी हुई है। श्री शर्मा आज विधानसभा सत्र के प्रथम दिन कांग्रेस के विधायकों द्वारा विधानसभा की वेल में आकर नारेबाजी करने के मामले पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी विधायकों की मांग को मानते हुए विधानसभा के स्पीकर ने दादुपुर नलवी नहर के मुद्दे को कल ‘काम रोको प्रस्ताव’ के तहत बहस करने के लिए स्वीकार करने का आश्वासन दे दिया है तो अब विधानसभा की कार्रवाई में व्यवधान डालने का कोई औचित्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 60 साल तक सत्ता में बैठकर मलाई खाती रही,एक भी जनहित का कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि वैसे भी ‘काम रोको प्रस्ताव’ विपक्ष के नेता की मांग पर पहले ही मंजूर हो चुका है, ऐसे में लगता है कि कांग्रेसी विधायक विधानसभा में इस मुद्दे पर शोरगुल करके केवल मीडिया के फोटो में आने की होड़ कर रहे हैं।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page