भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी का दौर अब समाप्त हो चला : जेटली

Font Size

वाशिंगटन। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को दावा किया कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण उत्पन्न भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी का प्रभाव अब कम होने लगा है. उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर अधिक संतुलित एवं सतत तरीके से आगे बढ़ने के संकेत हैं. 

जेटली ने यह विचार फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री(फिक्की) द्वारा ‘भारतीय अवसर’ नामक विषय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया. उन्होंने तर्क दिया कि ‘‘संरचनात्मक सुधारों को लागू करने पर सरकार की सक्रीयता के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था अब मजबूत हो चली है. इसमें निरंतर संतुलित वृद्धि हो रही है. 

You cannot copy content of this page