जिला बाल कल्याण परिषद् ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया

Font Size

गुरुग्राम, 06 सितंबर। जिला बाल कल्याण परिषद् गुडग़ांव द्वारा आज बाल भवन ,सैक्टर-4 में राष्ट्रीय पुरस्कार के चयन हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी राम कुमार फलसवाल ने किया।  इस प्रतियोगिता में जिला के 45 स्कूलों के 625 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों को 5 आयु वर्ग में बांटा गया। आयु वर्ग 5-8 ग्रीन गु्रप, 9-12 व्हाईट ग्रुप, 13-16 ब्लू ग्रुप, स्पेशल गु्रप 5-10 वर्ष व 11 से 18 वर्ष के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। 

इस प्रतियोगिता में व्हाईट ग्रुप में पहला स्थान लार्ड जिसेस पब्लिक स्कूल की कनिका भाटिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भीम नगर की करिश्मा ने दूसरा स्थान, रॉकफोर्ड कंवेंट हाई स्कूल के हरशूल चौकर ने तीसरा स्थान, देव समाज विद्या निकेतन की प्रिया ने चौथा स्थान व लार्ड जिसेस पब्लिक स्कूल के सुभम कुमार झा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।  ग्रीन गु्रप में पहला स्थान लार्ड जिसेस पब्लिक स्कू ल की फराया ने, दूसरा स्थान सारदा इंटरनेशनल स्कूल की अदीति झा, तीसरा स्थान सीसीए स्कूल की विधि भारद्वाज ने प्राप्त किया, चौथे स्थान पर सालवान पब्लिक स्कूल के यशस रहे और पंाचवा स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर 10ए के अभरो घोष ने प्राप्त किया।

ब्लू ग्रुप में पहला स्थान रॉकफर्ड कान्वेंट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की साक्षी जांगड़ा, दूसरा स्थान पर शारदा इंटरनेशनल स्कूल की नेहा शर्मा, तीसरा स्थान लायंस पब्लिक स्कूल की  साक्षी सोनवने, चौथा स्थान पर सालवान पब्लिक स्कूल सैक्टर 15 की मुस्कान वर्मा तथा पांचवे स्थान लार्ड जिसेस पब्लिक स्कूल की सेजल हसिजा रही। 

रैड ग्रुप में पहला व दूसरा स्थान लार्ड जिसेस पब्लिक स्कूल की नैन्सी व सिमरन पहुजा को मिला, वैल्फेयर सैंटर फार हियरिंग एंड स्पीच की अंशी यादव, विवेक वर्मा व सागर को क्रमश: तीसरा, चौथा व पाचवां स्थान मिला।येलो ग्रुप में पहला पुरस्कार डीएवी पब्लिक स्कूल के माधव मदान को मिला जबकि सालवान पब्लिक स्कूल के युवराज कक्कड़ दूसरे स्थान पर रहे और डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर 10 के जायरा पोर्टर तीसरा स्थान मिला। वैल्फेयर सैंटर फार हियरिंग एंड स्पीच के दिव्यांशु कुमार व कुलविंद्र को क्रमश: चौथा व पाचवां स्थान मिला। विज्युली इंपेयर्ड सबगु्रप में लार्ड जिसेस पब्लिक स्कूल की सिया प्रथम रही।

इसी प्रकार मल्टीपल डिसेब्लिटी के सबग्रुप में रॉकफोर्ड कंवेंट हाई स्कूल के सुभंकर ठाकुर प्रथम रहे। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल में नरेंद्र मेहता, परमिला और अश्वनी कुमार शामिल थे। इस अवसर पर सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना संयोजक मुकेश यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र बहल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी चंद्रकांता, जिला बाल कल्याण परिषद का अन्य स्टाफ उपस्थित थे।  

You cannot copy content of this page