गुरुग्राम, 6 सिंतबर। गुरुग्राम नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर आज गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त एवं रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर दहिया ने कहा कि आज के ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्द्ेश्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करना है ताकि चुनाव प्रक्रिया के समय एआरओ या चुनाव से संबंधित अन्य किसी अधिकारी को कोई परेशानी ना हो। हालांकि ज्यादातर अधिकारी अनुभवी हैं लेकिन फिर भी चुनाव संबंधी सभी तथ्यों का बारिकी से अध्ययन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी को ठीक प्रकार से समझ लें और यदि कोई संशय है तो समय रहते उसे दूर कर लें।
दहिया ने कहा कि 8 सिंतबर से 13 सितंबर तक एआरओ अपने कार्यालय में उम्मीदवारों के नामांकन प्राप्त कर सकेंगे और नामांकन भरने का समय प्रात: 11.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक रहेगा। परंतु 10 सितंबर, रविवार को छुट्टी वाले दिन नामांकन पत्र नही लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी एआरओ प्रतिदिन प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों की सूचना निर्धारित प्रोफार्मा में रिटर्निंग अधिकारी तथा उपायुक्त के कार्यालय में भेजेंगे और यदि किसी दिन नामंाकन प्राप्त नही होते है तो भी उसकी शून्य रिपोर्ट दोनो कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अयोग्य उम्मीदवार का नामांकन तुरंत प्रभाव से रद्द् कर दें और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।
इसी प्रकार, 14 सितंबर को प्रात: 11:30 बजे से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्राप्त नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश देते हुए कहा कि वे उम्मीदवार के नामांकन पत्र भरते समय उसके दस्तावेजों को भली प्रकार से जांच लें और उसके बाद ही नामांकन पत्रों को रिटर्निंग अधिकारी यानि उनके समक्ष प्रस्तुत करें। उम्मीदार अपना नामांकन 15 सिंतबर को 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक वापिस ले सकता है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को ही दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव मैदान में बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे ।
उन्होंने सभी एआरओ से कहा कि वे अपने वार्डों से संबंधित मतदान केन्द्रों की पड़ताल स्वयं कर लें और यदि पड़ताल के दौरान किसी प्रकार की कमी पाएं तो उसे समय रहते दूर कर लें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने सभी एआरओ से कहा कि वे नगर निगम चुनाव में नामांकन पत्र के साथ लगने वाले दस्तावेजों की चैक लिस्ट अपने साथ जरूर रखे और नामांकन पत्रों को स्वयं चैक करें तथा हर वार्ड की लिस्ट पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किये गए 6 वार्डों मे वार्ड नंबर- 11, 17, 7, 1, 25 तथा 21 शामिल है जिनमें से वार्ड नंबर-1 तथा वार्ड नंबर-7 अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 2 वार्डों में वार्ड नंबर-31 तथा वार्ड नबंर-24 शामिल है। इसके अलावा, 10 वार्ड सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किये गए है जिनमें वार्ड नंबर- 32, 35, 9, 5,16,27, 33, 22 , 26 तथा वार्ड नंबर-2 शामिल है।