मोटोरोला करेगी मोटो जेड को भारत में लांच

Font Size
मोटोरोला ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज मोटो ज़ेड को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। मोटोरोला मोटो ज़ेड को 4 अक्टूबर को लॉन्च करेंगे। यह जानकारी मोटोरोला इंडिया ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी।उन्हों ने कहा की”Experience a different way to Groove all night with a better sound in a snap.

Gonna be #WorthTheWait.

Unveiling on 4th Oct “
ट्वीट में मोटोरोला इंडिया ने एक वीडियो का भी इस्तेमाल किया है। जेबीएल मोटो मॉड्स की झलक वीडियो में देखने को मिली है। इतना साफ है कि कंपनी मोटो ज़ेड सीरीज के स्मार्टफोन के साथ मोटो मॉड्स भी पेश करेगी। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि सीरीज के तीनों ही फोन लॉन्च किए जाएंगे, या सिर्फ एक।
 मोटो जेड की विशेषताएं कुछ इस प्रकार है :-
  • इसका डिस्प्ले 5.50′ का है।
  • इसकी बैटरी की क्षमता 2600 Mah है।
  • इसका फ्रंट कैमरा 5 MP का है जबकी रियर कैमरा 13 MP का है।
  • इसका स्क्रीन रेसोलुशन 1440×2560 है।
  • इसका प्रोसेसर 2.2 गीगाहर्टज़ का है।
  • इसका रैम 4 GB का है जबकि रोम 32 GB का है।
  • इसका ओस अंडारोइड 6.0.1 का है।

लेटेस्ट न्यूज़ फेसबुक पर जानने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन कीजिये   the public world

और हमारा फेसबुक पेज लिखे कीजिये :www.facebook.com/thepublicworld
आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं हमारा नाम है The Public World 

You cannot copy content of this page