फरीदाबाद, 26 सितम्बर : विजयदशमी पर राजपूत समाज द्वारा शहर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी ओल्ड फरीदाबाद के ठाकुर वाडा स्थित महाराणा प्रताप चौपाल पर हुई एक बैठक में अखिल भारतीय राजपूत संघर्ष समिति के युवा अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि विजयदशमी के अवसर पर खेडी पुल स्थित महाराणा प्रताप धर्मशाला से एक शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बल्लभगढ़ तक निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसी के साथ लोगों को जागरूक करने वाली झांकियां भी शोभायात्रा में निकाली जाएंगी।
इसके बाद पूरे विधिविधान से शस्त्र पूजा का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में युवा राजपूताना संगठन के अध्यक्ष अनिल गौड ने बताया कि यह समाज द्वारा विजयदशमी पर पहली शोभायात्रा होगी, जिसमें सभी समाज के सैंकडों लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान व उत्तरप्रदेश की झांकी शामिल है। बैठक में बिजेंद्र गौड, प्रवीन भाटी, एडवोकेट सतीश, पवन ठाकुर, गौरव भाटी, दीपक भाटी सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।