वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के गांव में उसके ही विभाग के एक कर्मचारी पर महिलाओं ने गाली गलौंच करने का लगाया आरोप

Font Size

: आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए वक्फ बोर्ड के अधिकारियों से लेकर राष्ट्रपति तक की शिकायत

: वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कहा मामले की जांच कराई जाएगी

यूनुस अलवी

 
मेवात:   कस्बा पुन्हाना के वार्ड नंबर 14 में रहने वाली कनीज पत्नि हनीफ कुरैशी ने नूंह वक्फ बोर्ड के इस्टेट ऑफसर से लेकर राष्ट्रपति तक भेजी लिखित शिकायत में कहा कि 1992 में हरियाणा वक्फ बोर्ड से जमीन अलाट कराकर वह अपने परिवार के कस्बा पुन्हाना में रह रहे हैं। उन्होने बताया कि वर्ष 2003 तक वक्फ बोर्ड ने उनसे किराया लिया लेकिन उसके बाद नऐ नियम लागू होने तक किराया लेने से इंकार कर दिया। उसके पति मोहम्मद हनीफ कुरैशी ने दो-तीन बार मनिऑडर के माध्यम से भी बोर्ड को किराया भेजा लेकिन उन्होने वो किराया भी वापिस कर दिया।
  महिला कनीज के पति मोहम्मद हनीफ कुरैशी ने बताया कि गत 22 मई को हरियाणा वक्फ बोर्ड नूंह में कार्यत महबूब नाम का कर्मचारी उसके पीछे घर पर पांच-छह आदमियों के साथ आया और बिना किसी इजाजत के अंदर घर में घुस गया। महबूब ने अपने आप को वक्फ बोर्ड का कर्मचारी बताते हुऐ मेरी पत्नि कनीज से कहा कि तुम्हारा अलाटमेंट रद्द कर तुम को बेदखल कर दिया गया है। इस घर को अभी खाली कर दो। कनीज ने महबूब से कहा कि इस बारे में वे कुछ नहीं जानती जब उसके पति आऐ तो उनको बता देना या बेदखली को कोई आदेश है तो वे हमे दे जाओं उनके आने के बाद में दे दूंगी।
   हनीफ का कहना है कि उसके बाद महबूब ने उसकी पत्नि को अपमानित करने की नियत से वहीं भद्दी-भद्दी गालियां दी और धमकी देते हुऐ कहा कि अगर जल्द ही घर खाली नहीं किया तो सिर की चोटी पकडकर वक्फ बोर्ड की जमीन से बहार कर दिया जाऐगा। हनीफ ने बताया कि उसके बाद वह वक्फ बोर्ड के नूंह स्थित दफ्तर में गया और उसकी अलाटमेंट रद्द कर बेदखल करने बाबत पूछा जहां इस्टेट ऑफिसर ने ऐसा कोई आदेश जारी करने से साफ मना कर दिया। हनीफ का कहना है कि आरोपी महबूब के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई के लिऐ उन्होने वक्फ बोर्ड के अधिकारियों से लेकर राष्ट्रपति तक लिखित शिकायत भेज दी है।
 
क्या कहते हैं वक्फ बोर्ड के चेयरमेन
  हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और पुन्हाना के विधायक रहीश खान ने बताया कि ऐसी किसी शिकायत के बारे में जानकारी नहीं हैं। अगर उनके विभाग के किसी कर्मचारी ने बिना किसी आदेश के लोगों को धमकाया है या फिर महिलाओं के साथ गाली गलौंच की है। इस मामले की जांच कराई जाऐगी। दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाऐगी।

You cannot copy content of this page