भारत-नेपाल का रिश्ता अटूट : नेपाली राष्ट्रपति

Font Size

नेपाल- भारत सम्मलेन संपन्न

नेपाल : नेपाल भारत समिट  के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका रिश्ते  नेपाल के राष्ट्रपति सम्माननीय महामहिम विद्या देवी भंडारी को समर्पित किया। नेपाली राष्ट्रपति ने मीडिया फॉर बार्डर हार्मोनी  की गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि भारत नेपाल मैत्री सदियों पुरानी है और आगे भी रहेगी.  नेपाल में छोटी-छोटी राजनीतिक घटनाओं से रिश्ते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है . उन्होंने कहा कि यह रिश्ता पारंपरिक है, सांस्कृतिक है ,समाजिक है और इसको कोई तोड़ नहीं सकता। ।

कार्यक्रम में शामिल होने आए भारत के सांसद अजय निषाद , सांसद जनक राम, सांसद मुकेश राजपूत, बिहार  के पूर्व मंत्री व विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इस तरह के आयोजन नियमित हो तो आम लोगों की भागीदारी होगी और भारत नेपाल के बीच मैत्री और मजबूत होगी . राष्ट्रपति से मिलने के समय वरीय पत्रकार अमरेन्द्र तिवारी  संघीय समाजवादी फोरम नेपाल परसा के जिला अध्यक्ष मीडिया फॉर बार्डर के संरक्षक प्रदीप यादव व वरीय  पत्रकार एमएफबीएच के नेपाल  संयोजक पंकज दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे . इसके साथ भारतीय राजदूतावास काठमांडू के प्रतिनिधि भी शामिल थे.

Table of Contents

You cannot copy content of this page