Font Size
कटिहार : बिहार के कटिहार वाणिज्य टीम के सी टी टी आई नंदकिशोर द्वारा दो फर्जी टी सी को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है. उनसे कई जाली कागजातों भी बरामद किये गए हैं. गिरफ्तार किये गए व्यक्ति का नाम विजय सिंह और नीलू है, बताया जाता है कि ये दोनों ही कानपुर के रहने वाला हैं। दोनों से कटिहार के रेल अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. आशंका है कि दोनों काफी दिनों से इस तरह कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे.