130 किसान संगठनों की किसान यात्रा कल मेवात-पलवल के होडल में पहुंचेगी: रमजान चौधरी

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात:    मध्यप्रदेश के मंदसौर जिला से 6 जुलाई को शुरू हुई किसान यात्रा 17 जुलाई को 3 बजे दोपहर बाद हरियाना में होडल-पलवल रोड से प्रवेश कर रही है, जिसमे 130 किसान संगठनों से बनी समन्वय समिति के प्रतिनिधि शामिल है। किसान यात्रा की अगुवाई स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर, किसान नेता सुनीलम, वी राजू सांसद, सहित कई प्रमुख किसान नेता कर रहे हैं। यह यात्रा 18 जुलाई को जंतर-मंतर पहुचेंगी।
 
   स्वराज इंडिया के संस्थापक सदस्य रजमान चौधरी ने बताया कि हरियाणा वासी इस यात्रा का होडल रोड पर सरपंच ढाबा नज़दीक खटेला सराय में स्वागत कर रहे है। जिसमें मेवात, पलवल और हरियाणा के जिलों से किसान नेता भाग ले रहे हैं। जो इस यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत करने और किसानों के दर्द में शामिल हो रहे हैं। वहीं उन्होने पलवल, मेवात, गुरूग्राम, रेवाडी, फरीदाबाद के किसानों से किसान यात्रा के स्वागत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपील की है।
 
 उनहोने बताया कि इस यात्रा का सोहना की एक धर्मशाला में रात्री ठहराव होगा।

You cannot copy content of this page