Font Size
ली इको ने उम्मीद के मुताबिक चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी बुधवार को अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन ली प्रो 3 लॉन्च कर दिया । यह स्मार्टफोन अभी चीन में लॉन्च किया गया है और इच्छुक ग्राहक अगले हफ्ते होने वाली पहली फ्लैश सेल के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह स्मार्टफोन गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इसकी विशेषताएँ कुछ इस प्रकार हैं :-
- इसका डिस्प्ले 5.50′ का है।
- इसकी बैटरी की क्षमता 4070 Mah है।
- इसका प्रोसेसर 2.35 गीगाहर्टज का है।
- इसका फ्रंट कैमरा 8Mp का है तथा रियर कैमरा 16Mp का है।
- इसका रैम 4Gb का है तथा रोम 32Gb का है।
- इसका ओस अंडारोइड 6.0 है।