अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल का विस्तार 26 को

Font Size

लखनउ : उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल का विस्तार आगामी 26 सितम्बर को किया जाएगा । यूपी राजभवन की ओर से जारी किये गए बयान में कहा गया है कि राज्यपाल राम नाईक आगामी 26 सितम्बर को अपराहन 12 बजे नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल को पत्र भेजकर नये मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराने का अनुरोध किया था।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को भेजे पत्र में किसी मंत्री का नाम नहीं लिखा था, लेकिन माना जा रहा है कि हाल में मंत्रिमण्डल से बर्खास्त किये गये गायत्री प्रसाद प्रजापति तथा कुछ और मंत्रियों को भी मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं. हाल के दिनों में पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव जिस तरह मजबूत होकर उभरे हैं इससे समझा जा सकता है कि मुलायम और उनके भाई शिवपाल अपने कुछ और समर्थकों को मंत्रिमंडल में शामिल कर्ण चाहते हैं. अगर ऐसा नहीं है तो हो सकता है अखिलेश अपने चाचा शिवपाल गुट को फिर कमजोर दिखने कि कोशिश करने के लिए अपने समर्थकों को शमिलकर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि अखिलेश मंत्रिमण्डल में इस वक्त 23 काबिना 12 स्वतंत्र राज्यमंत्री तथा 22 राज्यमंत्री सहित 57 सदस्य हैं। अब केवल तीन मंत्रियों की जगह खाली है

You cannot copy content of this page