Font Size
अपनी पी सीरीज का विस्तार करते हुए पैनासोनिक ने नया 4जी बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन पी77 लॉन्च किया है।पैनासोनिक पी77 की कीमत 6,990 रुपये है और यह 20 सितंबर से देशभर के रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। पैनासोनिक का यह नया स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है और यह ग्रे व व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा।
इसकी विशेषताएँ कुछ इस प्रकार हैं :-
- इसका डिस्प्ले 5′ का है।
- इसकी बैटरी की सहमत 2000 Mah की है।
- इसका प्रॉसेसर 1 गीगाहर्टज़ का है।
- इसका फ्रंट कैमरा 2Mp का है तथा 8Mp का रियर कैमरा है।
- इसका ओस अंडारोइड 5.1 का है।
- इसका रैम 1Gb तथा रोम 8Gb का है।