गुरुग्राम की चार पंचायतों को स्वर्ण जयंती स्वच्छता पुरस्कार

Font Size

एडीसी विनय प्रताप सिंह ने किया सम्मानित 

गुरुग्राम, 28 जून। गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज जिला गुरुग्राम के चारों ब्लॉक नामत: पटौदी, फरूखनगर, सोहना और गुरुग्राम की एक-एक ग्राम पंचायतों को स्चच्छ पंचायत चुने जाने पर स्वर्ण जयंती स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया है। जिसमें पटौदी खंड की इंच्छापुरी ग्राम पंचायत को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया है।
 
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने गुरुग्राम ब्लॉक की रामपुरा ग्राम पंचायत, सोहना की खंूटपुरी ग्राम पंचायत और फरूखनगर की हाजीपुर ग्राम पंचायत को खंड स्तर पर चुने जाने पर 1-1 लाख रूपए के चैक देकर सम्मानित किया और पटौदी की इंच्छापुरी ग्राम पंचायत को जिला स्तर पर चुने जाने पर 2 लाख रूपए का चैक देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 को हरियाणा प्रदेश में स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और प्रदेश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने खंड और जिला स्तर पर स्वच्छ पंचायतों को पुरस्कृत किया जाता है।
 
इसी कड़ी में आज जिला की 4 ग्राम पंचायतों को स्वर्ण जयंती स्वच्छता पुरस्कार दिया गया है।  अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया इस पुरस्कार राशि को ग्राम पंचायत विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रोंं, हैल्थ सैंटर, डिस्पैंसरी और सामुदायिक शौचालयों आदि के रखरखाव पर खर्च कर सकती है।

You cannot copy content of this page