बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित : टॉप 10 में 21 बच्चे

Font Size

455 अंक हासिल कर पल्लवी कुमारी बनी जिला भागलपुर टॉपर   

प्रदेश की टॉप 10 सूचि में भागलपुर से केवल पल्लवी कुमारी 

एन के हाई स्कूल झंडापुर की छात्रा है पल्लवी 

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित : टॉप 10 में 21 बच्चे 2पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की परीक्षा 2017 का परीक्षाफल काफी जद्दोजहद के बाद अंततः गुरुवार 22 जून को प्रकाशित कर दिया गया. बिहार बोर्ड द्वारा जारी परीक्षाफल के अनुसार इस वर्ष लखीसराय के मानो स्थित श्री गोविंद हाईस्कूल का छात्र प्रेम कुमार प्रदेश में सर्वोत्तम यानी टॉपर रहा है. प्रेम को कुल 500 अंक में से 465 अंक मिले हैं. दूसरी तरफ बिहार का नेतरहाट विद्यालय कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय की भव्या कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. हालाकिं टॉप 10 लिस्ट में इसी विद्यालय के कुल 11 बच्चों के नाम शामिल हैं. इस बार एक समान अंक लाने वाले कई बच्चे हैं इसलिए टॉप 10 में 10 बच्चे ही नहीं बल्कि 21 छात्र-छात्राएं शामिल की गयीं हैं.

गौरतलब है कि एक सामान अंक लाने वाले कई बच्चे होने के कारण बिहार बोर्ड के समक्ष टॉप 10 की सूचि जारी करना कठिन हो गया था. इसलिए उन सभी बच्चों का सत्यापन तो किया ही गया साथ ही उनका गहन इंटरव्यू भी लिया गया. संभव है इस बार बोर्ड रिजल्ट जारी करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता था. इस बात की पुष्टि करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समित के चेयरमैन आनंद किशोर ने स्पष्ट किया है कि इस बार टॉप टेन में आनेवाले छात्रों का प्रत्यक्ष सत्यापन कर सूची तैयार की गयी है, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो. वर्ष 2017 की मैट्रिक परीक्षा के परिणामों के मुताबिक, 21 छात्र-छात्राएं टॉप टेन में जगह बना पाये हैं. इनमें 11 छात्र-छात्राएं सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं.

उल्लेखनीय है कि इस टॉप 10 की सूचि में स्थान पाने वाले 21 विद्यार्थियों में भागलपुर जिला से केवल और केवल एक छात्रा पल्लवी कुमारी है. पल्लवी एन के हाई स्कूल झंडापुर की छात्रा है जिसे 455 अंक मिले हैं. इससे स्पष्ट है कि जिला भागलपुर से मैट्रिक परीक्षा 2017 की टॉपर छात्रा पल्लवी है. रिजल्ट का विश्लेषण करने से स्पष्ट है कि बिहार के कई ऐसे जिले हैं जिनके विद्यार्थियों को इस अहम् सूचि में स्थान नहीं मिल पाया है .    

आज जारी रिजल्ट के अनुसार प्रदेश में इस बार कुल 50.12 फीसद छात्र सफल हुए हैं। वर्ष 2017 में कुल 8,85,503 छात्र और 8,56,531 छात्राएं उपस्थित हुई थी। इनमें 13.91 छात्र को प्रथम श्रेणी, 26.88 द्वितीय श्रेणी और 9.32 प्रतिशत छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं।
 तुलनात्‍मक दृष्टि से इस साल पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट बेहतर आया है। वहीं छात्रों की संख्‍या में भी इजाफा हुआ है। पिछले साल जहां कुल परीक्षार्थियाें की संख्‍या 15,77,936 थी, वहीं इस साल संख्‍या बढ़कर 17,23,911 हो गई थी।

पिछले साल जहां पास होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 47.15 था, वहीं इस साल पास होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 50.12 प्रतिशत है। साथ ही पिछले साल मात्र 10.8 प्रतिशत छात्र ही प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे, वहीं इस साल 13.91 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

परीक्षा में कुल 8,56,531 (49.69%) छात्राएं शामिल हुई थी। छात्राओं का रिजल्ट काफी अच्छा आया है। टॉप टेन में 6 लड़कियां शामिल है।
बिहार के सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा भव्‍या कुमारी 464 नंबर लाकर पूरे बिहार में दूसरे स्‍थान पर रही हैं।  इसी विद्यालय की हर्षिता कुमार 462 नंबर लाकर तीसरे स्‍थान पर रहीं। छठे स्‍थान पर भी सिमुतला विद्यालय की छात्रा प्रज्ञा आनंद हैं, जिन्‍हें 458 अंक आया है।
प्रोजेक्‍ट गर्ल्‍स हाई स्‍कूल अररिया की छात्रा प्रीति कुमारी 457 अंक लाकर सातवें स्‍थान पर रही हैं। एनके हाईस्‍कूल भागलपुर की पल्‍लवी कुमारी और सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की छात्रा पल्‍लवी भारती 455 अंक लाकर नौंवे स्‍थान पर रही और टॉप टेन में 6 लड़कियां शामिल है।

 

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित : टॉप 10 में 21 बच्चे 3बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित : टॉप 10 में 21 बच्चे 4

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित : टॉप 10 में 21 बच्चे 5

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page