अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पूरी : कल 6:30 बजे से होगा आरंभ

Font Size
गुरुग्राम, 20 जून। गुरुग्राम में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर-38 में प्रात: 6:30 बजे से आरंभ होगा। इस कार्यक्र म में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ङ्क्षसह मुख्य अतिथि होंगे। उनके अलावा, गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे। 
 
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति से रमेश ठाकुर तथा उनके सहयोगियों द्वारा प्रोटोकोल योगासन करवाए जाएंंगे तथा उनसे होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी जाएगी। 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स, खिलाडिय़ों, नेहरू युवा केन्द्र के वालंटियर तथा सरकारी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी भाग लेंगे। पतंजलि योग समिति से रमेश ठाकुर तथा उनके सहयोगी योग दिवस पर निर्धारित प्रोटोकोल योगासन करवाएंगे तथा उनके फायदों के बारे में प्रतिभागियों को बताएंगे। 

You cannot copy content of this page