Font Size
गुडगाँव : सेक्टर 10 के मोडल हुडा पार्क में श्रीमद भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन २३ सितम्बर से शुरू होगा। शुरुआत सुबह ८ बजे कलश यात्रा से होगी, जो सेक्टर १० के shiv शक्ति हनुमान मंदिर से चलकर नजदीक हुडा पार्क पहुचेगी। यह कथा 30सितम्बर तक दोपहर बाद 3 बजे से 7 बजे तक चलेगी।इसमें बड़ी संख्या में श्रधालुओं के आने कि उम्मीद है. कथा के दौरान सुंदर भजन भी सुनने को मिलेंगे.
मुख्य यजमान विनोद वशिष्ठ ने बताया कि वृन्दावन के विश्व प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य सुरेश शास्त्री कथा करेंगे। उन्होंने बताया कि ३० सितम्बर को भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा।