Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: शनिवार को पुलिस विभाग की ओर से र्स्वण जयंति जागरूकता मैराथन दौड का आयोजन किया गया। पुलिस कर्मी और अधिकारी लघु सचिवालय नूहं से शहीदी पार्क तक दौडे। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने पुलिस कर्मचारियों को संबोधित किया। इस मैराथन दौड में हेड क्वाटर डीएसपी वीरेंद्र सिहं, डीएसपी ओमप्रकाश, एसआईएस जर्नादन,एसएचओं महेंद्र सिहं ,एसएचओं कुलदीप सिहं,सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिहं,सब इंस्पेक्टर ऊधम सिहं सहित सभी चौकियों के प्रभारी व कर्मचारियों ने बढचढ कर भाग लिया। इस जागरूकता मैराथन दौड का उद्देश्य जनता के बीच पुलिस का बेहत्तर संबंध कायम करना है ताकि जनता जागरूक होकर अपराधों पर रोक लगाने में पुलिस का सहयोग करे। डीएसपी वीरेंद्र सिहं ने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच बेहत्तर संबंध कायम होने से अपराध पर लगाम लगेगी। उन्होने लोगों से अपील कि वो किसी भी वारदात व संद्गिध व्यक्ति के बारे में तुरंत सूचना दें ताकि अपराधों पर तुरंत काबू पाया जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में थाना प्रभारियों द्वारा जनता व पुलिस के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।