झज्जर के कासनी गाँव में लावारिस मूक-बधिर बच्चा मिला

Font Size

27 मई झज्जर:सोनू धनखड़ :- जिला झज्जर के कासनी गांव में दिनांक- 12.09.2016 को शाम को एक मुक-बधिर लावारिश बच्चा (लगभग- 10-12 वर्ष) मिला, जो कि अपना नाम, पता बताने में असमर्थ है। जो कि हाल में बाल गृह, बहादुरगढ़ में रह रहा है। जिसकी सूचना नेशनल स्तरीय अखबारों में दी जा चुकी है (संलग्न)। उपरोक्त बच्चे की कोई भी सूचना मिलने पर जिला बाल संरक्षण इकाई, पता- बाल भवन, लघु सचिवालय, गुडग़ांव रोड़, झज्जर फोन नं0- 01251-252797, मो0- 9896151573, 9812537058 के कार्यालय में या संबंधित लोकल पुलिस को सूचित करें। अत: आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त बच्चे का विज्ञापन नेशनल व लोकल टी0वी0 चैनल पर देने का कष्ट करें।नाम-    नामालूमपिता का नाम-    नामालूममाता का नाम-   नामालूमउम्र-    लगभग 10-12 वर्षपता-     नामालूमबच्चा जहां मिला-  बच्चा दिनांक- 12.09.2016 को कासनी गांव के बस स्टैंड पर लावारिस हालात में घुमता   हुआ मिला।बच्चे का विवरण-  बच्चे का रंग- सांवला, बच्चे ने गहरे भूरे रंग की टी-शर्ट, नीले रंग की ट्रकपैंट व पैरों में   काले रंग की सैंडल पहनी हुई थी। बच्चा बोलने व सुनने में असमर्थ(गूंगा व बहरा) है।जिला बाल संरक्षण अधिकारी विभाग में है .

You cannot copy content of this page