केंद्र सरकार के तीन साल, 26 को विरोध करेगी युवा कांग्रेस: मुबारिक

Font Size
 

 

यूनुस अलवी

मेवात:
   केंद्र सरकार के 26 मई को तीन साल पूरे होने पर हरियाणा युवा कांग्रेस की ओर से चंदीगढ में एमएलए होस्टल ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन किया जाऐगा। यह जानकारी मेवात युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुबारिक खान ने दी। उनहोने बताया कि यह विरोध प्रर्दशन 26 मई को प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। जिसकी अगुवाई हरियाणा युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू करेगें। उन्होने बताया कि इस प्रदर्शन की मार्फत भाजपा सरकार की पोल खोली जाऐगी। केंद्र सरकार ने पिछले तीन साल में जनता की भलाई के लिये कुछ नहीं किया बल्कि देश को घर वापसी, तीन तलाक, गोरक्षकों का आतंक और देश में असुरक्षा का माहौल पैदा किया है। केद्र सरकार ने देश के हित के लिये कोई नई योजना शुरू नहीं की हैं बल्कि जो कांग्रेस की पहले से ही योजना चल रही थी उनका नाम बदलकर अपना नाम देने का काम किया है। वहीं हरियाणा सकरार ने भी पिछले ढाई साल में प्रदेश के हित के लिये कोई योजना शुरू नहीं की है बल्कि एक समुदाय को निशाना बनाने के लिये कभी बिरयानी के सैंपल लेने तो कभी गोरक्षा के नाम पर सम्मेलन कर ढाई साल निकाल दिये। राजस्थान में घर के लिये गाय खरीकर ला रहे पहलू खान की हत्या कर दी जाती है लेकिन भाजपा सरकार का एक भी नेता पीडित परिवार को इंसाफ दिलाने की बात नहीं करता है। 

You cannot copy content of this page