शिकरावा (पुन्हाना) में विश्व तम्बाकू दिवस 31 मई को मनाया जाएगा: सीजीएम

Font Size

 

यूनुस अलवी

पुन्हाना: चीफ जूडिशियल मस्ट्रिेट एंव विधिक सेवाऐं प्राधिकरण मेवात के सचिव  नरेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 31 मई को पुनहाना उपमंडल के गांव शिकारावा में विश्व तम्बाकू दिवस मनाया जाएगा। इसके अलावा नगीना के खंड़ अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान नगीना (बाइट), जिला अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान मालब (डाईट), राजकीय अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान फिरोजपुर नमक (गैटी) में विश्व तम्बाकू दिवस मनाया जाएगा। सीजेएम नरेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे समाज में युवाओं को तम्बाकू अपनी चपेट में लेता जा रहा है। विश्व तंबाकू दिवस के मौके पर लोगों को खासौर से युवाओं को तम्बाकू से होने वाली घातक बिमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

You cannot copy content of this page