Font Size
चण्डीगढ़, 19 मई : हरियाणा सरकार ने पंचकूला के डॉ. अश्विन जोहर को विदेशी निवेश और एनआरआई प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
डॉ. अश्विन जोहर सभी विदेशी कार्यक्रमों, जिसमें हरियाणा से विभिन्न देशों में जाने वाले प्रतिनिधिमण्डलों के दौरे और राज्य सरकार के साथ होने वाले समझौतों का तेजी से क्रियान्वयन जैसे कार्य करेंगे। इसी प्रकार, वे व्यापार, आर्थिक और वाणिज्य कूटनीति, निवेश मंचों, सेमिनार और नीति चर्चाओं के माध्यम से निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने के कार्य को देखेंगे।
उनके कार्यों में एनआरआई और हरियाणा से सम्बंधित एनआरआई के साथ हरियाणा में निवेश के नेटवर्क को बढ़ावा देने के साथ-साथ औद्योगिक और परोपकारी गतिविधियों के माध्यम से राज्य में आर्थिक विकास की गति को बढ़ावा देना शामिल होगा। डॉ. अश्विन जोहर नीतियों और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भागीदारी करेंगे और हरियाणा के बाह्य सांस्कृतिक सम्पर्कों को भी साधेंगे।