कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन 24 को

Font Size

यूनुस अलवी

 
नंह 17 मई:- उपायुक्त मनीराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रैडक्रोस समिति एवं ऐल्मिको, चनालोन मोहली पंजाब के सौजन्य से आगामी 24  व 25 मई को कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
 
उपायुक्त  ने बताया कि दिव्यांगजन को सहायक उपकरण जैसे तिपहिया साईकल, बैसाखी, कानों के सुनने की मशीन, व्हील चैयर प्रदान की जाएगी व कृत्रिम हाथ पैर,प्लास्टिक के हाथ पैर देने के लिए नाप लिए जाएगें। उन्होंने जिला के समस्त विकलांगो से अह्वान किया है कि वो स्थान व समय अनुसार शिविर में पहुंचकर लाभ उठाए। उपायुक्त ने सभी दिव्यांगजन से अनुरोध किया है कि वो शिविर में विकलांगता दर्शाता एक फोटो, एक आईडी जैसे राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड तथा विकलांगता प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र की फोटो प्रति साथ लाए।
जिला रैड क्रास के सैक्टरी वाजीद अली ने बताया कि आगामी 24 मई को प्रात: 10 बजे से सायं 03 बजे तक अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 25 मई को प्रात:10 बजे से सायं 03 बजे तक जिला रैड क्रास भवन नूंह में शिविर आयोजित किया जाएगा।

You cannot copy content of this page