Font Size
महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय मुलाना (अम्बाला) के खेल स्टेडियम में होगी भर्ती
भर्ती रैली के लिए पहली बार आधार कार्ड अनिवार्य
चण्डीगढ़, 15 मई : हरियाणा के जिला अंबाला में 22 जून से 5 जुलाई तक महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय मुलाना (अम्बाला) के खेल स्टेडियम में खुली भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस सेना भर्ती रैली के लिए पहली बार आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भर्ती कार्यालय, अंबाला छावनी के प्रवक्ता ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय अम्बाला छावनी द्वारा अम्बाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला के साथ-साथ केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर देने के लिए 22 जून से 5 जुलाई तक महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय मुलाना (अम्बाला) के खेल स्टेडियम में खुली भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में सैनिक सामान्य डयूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडसमैन और सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती होगी। नर्सिंग असिस्टेंट पदों के लिए केवल युवक ही आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में केवल उन्हीं युवकों को भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने ऑनलाईन आवेदन किया होगा। भर्ती से 15 दिन पहले अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में अधिक युवकों के इस भर्ती रैली में शामिल होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों से सरपंच व सम्बन्धित अथॉरिटी के चरित्र प्रमाण पत्र के साथ-साथ स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र भी मांगा जा रहा है ताकि नकली दस्तावेजों के आधार पर भर्ती होने का प्रयास करने वाले युवाओं पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि गत वर्ष मुलाना में आयोजित की गई सेना भर्ती रैली में 23 ऐसे युवाओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जो गलत दस्तावेजों के आधार पर चुने गए थे। उन्होंने बताया कि अभी 30 से 40 अन्य युवकों के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की प्रक्रिया जारी है और खामी पाए जाने पर उनके विरूद्ध भी मुकदमा दायर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जाली दस्तावेज तैयार करवाने के कार्य में लगे दो दलालों के विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सेना के लिए चुने गए योग्य युवकों को भर्ती करने से पहले पुलिस के उनकी जांच करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में कुछ ऐेसे मामले भी सामने आए हैं, जहां अन्य जिलों के युवकों द्वारा इन सात जिलों का जाली आवास प्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती रैली में हिस्सा लिया था जबकि सेना द्वारा वर्ष में एक बार प्रत्येक जिला के युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष ऑनलाईन आवेदन भर्ती तिथि से एक मास पहले खोला गया था और लगभग 30 हजार युवाओं ने भर्ती रैली के लिए आवेदन किया था। इस बार ऑनलाईन आवेदन लगभग दो मास पहले खोले गए हैं ताकि युवा समय से अपने दस्तावेज आदि बनवाकर आवेदन कर सकें।
प्रवक्ता ने बताया कि गर्मी का मौसम देखते हुए अभ्यार्थियों को भर्ती स्थल पर प्रात: 2 बजे आमंत्रित किया गया है ताकि सूर्योदय से पहले शारीरिक दक्षता की सभी गतिविधियां पूरी हो सकें। उन्होंने कहा कि यह भी प्रयास किया गया है कि शारीरिक दक्षता में चुने गए युवकों का चिकित्सा टैस्ट भी उसी दिन लिया जाए और अगले दिन ऐसे अभ्यार्थियों को अपील करने के लिए सेना अस्पताल में आमंत्रित किया जाएगा, जो भर्ती स्थल पर मैडिकल अनफिट घोषित किए गए हों।
उन्होंने कहा कि भर्ती में भाग लेने वाले युवकों द्वारा नशीले पदार्थों और दवाईयों का सेवन करने की घटनाओं पर भी बारीकी से नजर रखी जाएगी और जो भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा, उसका रजिस्ट्रेशन तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि सेना भर्ती के लिए पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी है और यह भर्ती तथा लिखित परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होती है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यार्थी भर्ती के लिए दलालों की चंगुल में न फसे और औपचारिकताएं पूरी करने वाले प्रतिभागियों को बिना किसी सिफारिश और रिश्वत के सेना में भर्ती किया जाएगा।