Font Size
गुरुग्राम, 12 मई। हरियाणा तैराकी संघ द्वारा 14 मई को प्रात: 9 बजे एचएल सिटी बहादुरगढ़ में जूनियर तथा सब जूनियर खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इस चयन स्पर्धा में वही खिलाड़ी भाग ले सकता है जिसका चयन जिला स्तर पर 13 मई को कमला नेहरू पार्क स्थित तरणताल में आयोजित होने जा रही स्पर्धा में होगा।
जिला स्तरीय तैराकी स्पर्धा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालें खिलाड़ी राज्य स्तर की चयन स्पर्धा में भाग ले सकेंगे। जो खिलाड़ी राज्य स्तर की चयन स्पर्धा मे चयनित होंगे, वे पूना में राष्ट्रीय स्तर की 28 जून से 30 जून तक सब जूनियर प्रतियोगिता तथा 3 जुलाई से 6 जुलाई तक जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगे।