Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: सुबेदार मैजर महीपाल सिंह बघेल की माता जी फूलवती की रस्म पगंडी उनके स्थान सोहना में सम्पन हुई इस मौके पर सुबेदार मैजर की माता फूलवती के आत्मा की शांति के लिए सुबह यज्ञ किया गया और उसके उपरान्त ब्राहमणों को भोज करवाया गया इस मौके पर सुबेदार मैजर महीपाल सिंह बघेल ने अपनी बघेल बिरादरी के 18 गावों के सभी प्रतिनिधियों को अपनी मॉ की रस्म पगडी के अवसर पर निमत्रंण दिया था.
समाज की परम्परा के अनुसार परिवार के बडे बेटे को परिवार की जिम्मेवारी का भार दिया जाता हैं इस परम्परा को आगे बढते हुएे 18 गावों के चौधरी कुलवंत सिह बघेल व समाज सभी प्रतिनिधियों ने सुबेदार मैजर महीपाल सिह बघेल को परिवार का प्रतिनिधि नियुक्त किया और परिवार की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर 18 गावों के चौधरी कुलंवत सिह बघेल ने बताया कि पगंडी की परम्परा बहुत प्रचीन हैं पगंडी सिर का ताज होती है और जो व्यक्ति पंगडी धारण करता हैें वह पगडी उस व्यक्ति की ईज्जत और मन मरीयादा का प्रतीक होती है और पंगडी को बाधते समय लगने वालो पंगडी के फैरे इस बात का प्रतीक होते है कि वह व्यक्ति जो कि पगडी को धारण कर रहा है वह अपने परिवार को व समाज को भी पंगडी की भाति एक सूत्र में बाध सजोकर रखेगा और पंगडी का खडा तूरा इस बात की प्रतीक होता है कि हमारा प्रतिनिधत्व करने वाला एक व्यक्ति है।
जो कि हमारे परिवार समाज का मुखिया हैं इस मौके पर जिले नूंह के १८ गावों की सरदारी के सभी लोग मौजूद थी। डाक्टर मान सिंह बघेल गागोंली, मास्टर, बिजेन्द्र सिह बघेल कुतबगढ प्रचार सचिव, चौधरी उदयसिह बघेल नौ गांव, रामकिशन बघेल नूंह, मंगल सिह बघेल पौडंरी बिसराम नम्बरदार, नेमचंद बघेल मौलावास, रतन सिह बघेल कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता श्याम लाल बघेल, मवासी राम बघेल गिराज सिह बघेल, गिराज उजीना, मास्टर मदन लाल बघेल नूंह, रणजीत सिह एएस आई गुजरात पुलिस, सुरेश बघेल पोस्टल अधिकारी, बीरसिह बघ्ेाल प्रधान, बघेल विकास समिति नूंह, सुखबीर सिह बघेल, हाजी जुबेेर खान जिला पशु कूरता निवारण समिति नूंह प्रेम फिरोजपूर नमक नूंह, नरेश बघेल गगोंली, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।