राव नरबीर सिंह ने किया गांव कासन में सामुदायिक केन्द्र का उद्घाटन

Font Size

 मारुति सुज़ूकी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से लगभग 1.44 करोड़ रूपये की लागत तैयार किया गया है सामुदायिक केन्द्र 

गुरुग्राम: हरियाणा के लोक निर्माण, वन, वास्तुशिल्प व नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गांव कासन में 1.44 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किए गए सामुदायिक केन्द्र का रिबन काटकर उद्घाटन किया।यह सामुदायिक केन्द्र मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से तैयार किया गया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सदस्य तथा मारुति सुज़ूकी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 
कार्यक्रम मे पहुंचने पर ग्रामीणों ने लोक निर्माण मंत्री का आतिशबाजी व फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने लोक निर्माण मंत्री को सम्मान की सूचक पगड़ी भेंट की और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।राव नरबीर सिंह ने किया गांव कासन में सामुदायिक केन्द्र का उद्घाटन 2
 
हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हरियाणा निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्रवाद की भावना से ऊपर उठकर सभी जिलों का समान विकास हो रहा है। आज गुरुग्राम में ना केवल सडक़ों की हालत में सुधार हुआ है बल्कि विकास का चक्र भी पहले की अपेक्षा तेज हुआ है। उन्होंने कहा कि कुंडली-पलवल-मानेसर पर चल रहा निर्माण कार्य भी 5 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा जिससे गुरुग्राम ही नही बल्कि प्रदेश की आर्थिक प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि ग्रेटर एसपीआर जो मानेसर से शुरू होकर बादशाहपुर होता हुआ एमजी रोड़ जाकर मिलेगा, का काम भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है। द्वारका रोड़ दुनिया का सबसे चौड़ा रोड़ बनने जा रहा है। यह रोड़ 16 लेन का बनाया जाएगा। जिसकी डीपीआर तैयार की जा चुकी है और जल्द ही टैंडर हो जाएगा। 
 
उन्होंने मंच से मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड से आए प्रतिनिधियों से कहा कि वे यहां के स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक को रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाएं और उनके भविष्य निर्माण में उनका योगदान दें। 
 
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा बेटी बचाओं -बेटी पढ़ाओं विषय पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई जिसे लोक निर्माण मंत्री ने खूब सराहा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने मंच के माध्यम से लोगों से स्वच्छता बनाए रखने का भी आग्रह किया। 
 
कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा गांव की समस्याओं के समाधान हेतु मांग-पत्र भी लोक निर्माण मंत्री को सौंपा गया। लोक निर्माण मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होगा।
 
इस पहल के बारे में मारुति सुज़ूकी इंडिया लिमिटेड के सीएसआर उप-महाप्रबंधक जी पी चड्डा ने कहा, ’’कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व हमारे लिए एक मिशन है और सामुदायिक विकास इस मिशन के केन्द्र में है। हमारी रणनीति और परियोजनाएं सामुदायिक आवश्यकताओं के आधार पर तय होती हैं। ग्राम पंचायत ने हमें सामुदायिक भवन के निर्माण का प्रस्ताव रखा था जिसका आज उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि मारूति सुजुकी औपचारिकता पूरी करने की बजाय लोगों के लिए जनहित के कार्य करने में विश्वास रखती है ताकि लोगों की जरूरत के अनुसार कार्य करवाए जा सके। 
 
यह सामुदायिक भवन 27,500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनाया गया है, यहां 250 लोग बैठ सकते हैं। यह ग्रीन रूम, टॉयलेट व पैंट्री एरिया जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी सुस्ज्जित है। इस सामुदायिक भवन के निर्माण से कासन गांव व आस-पास के इलाके में रहने वाली बड़ी आबादी को लाभ होगा। मारुति सुज़ूकी ने इस भवन का निर्माण करवाकर इसे ग्राम पंचायत को सौंप दिया है। ग्राम पंचायत ने एक समिति गठित की है जो इसके रखरखाव व कामकाज का ध्यान रखेगी। 

You cannot copy content of this page