Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना: अध्यापकों कि चेतावनी का असर दीखने लगा है। सोमवार को दो अध्यापकों के साथ मारपिटाई करने का एक आरोपी इरफान पुत्र सलेमी को बिछौर पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पैश किया। जहां आरोपी को जूडिशियल रिमांड पर अदालत ने जैल भेज दिया है।
बिछौर थाना इंचार्ज भरत सिंह ने बताया कि अध्यापकों के साथ मारपिटाई करने के आरोपियों को पुलिस ने गांव तिरवाडा में छापा मारा था। इस दौरान इरफान को मौके से पकड लिया जबकी अन्य आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गये। उन्होने बताया कि आरोपियों को पकडने के लिये पुलिस गांव में बार-बार दबिश दे रही है।
गौरतलब है कि सोमवार को गांव तिरवाडा कि मस्जिद के माईक में आवाज लगाकर अफवाह फैलाई गई थी कि गांव के स्कूल में डाक्टरों कि टीम बच्चों को इंजेक्शन लगाने के लिये आई है। इतना सुनकर गांव के सैंकडों लोगों ने लाठी, डंडा लेकर स्कूल पर धावा बोल दिया। लोगों ने बच्चों को पढा रहे दो-तीन अध्यापकों की डाक्अर समझकर जमकर पिटाई कर दी थी। पुलिस ने घायल अध्यापक कि शिकायत पर तीन नामजद सहित करीब 50 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों कि तलाश शुरू कर दी थी। आरोपियों कि 24 घंटे में गिरफ्तारी ना होने पर अध्यापक संघ ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर पुनहाना के डीएसपी को एक ज्ञापन सौंपा था।