वसुंधरा राजे ने आज राजस्थान राज्य का 67वां बजट पेश किया

Font Size

जयपुरः राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज राज्य का 67वां बजट पेश किया । राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री का बजट भाषण जारी है। सदन में बजट पढ़ने से पहले विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बजट की कॉपियों को डिजिटल फॉर्म में रखा गया है। बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बिजली, पानी, सड़क जैसे मूलभूत आवश्यकताओं को सुधारना हमारी प्राथमिकता है।

 

इस बार राजस्थान सरकार के बजट की ये हैं बड़ी बातें

410 किलोमीटर तक की 8 सड़कें बनेगी

5 हजार किमी सड़क का निर्माण होगा

अलवर में 600 किमी सड़कों का निर्माण होगा

67 मुख्य जल परियोजनाओं पर सरकार का फोकस

जयपुर के सिंधी कैंप बस अड्डे को मॉडल बनाया जाएगा

हवाई पट्टियों की मरम्मत पर काम होगा

लंबित पेयजल परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जाएगा

 

जाखम बांध से गांवों में पेयजल समस्या दूर होगी

प्रदेश के 2039 गांवों में पेयजल की योजना

डिग्गियों से सुधार पर 100 करोड़ खर्च करेंगे

ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जा रहा है आरओ प्लांट

शहरी क्षेत्र की कुछ कॉलोनियों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करेंगे

विद्युत नगर निगमों का ऋण राज्य सरकार ने अधिग्रहण किया

राज्यों में विद्युत व्यवस्था को बेहतर किया गया

400 केवी के दो, 220 के 6 नए सब स्टेशन स्थापित होंगे

कृषि उपभोक्ताओं के लिए बिजली की अलग व्यवस्था

You cannot copy content of this page