पी एम् मोदी डरे हुए हैं : सलमान खुर्शीद

Font Size

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में प्रचार के लिए कई केन्द्रीय मंत्रियों को तैनात किया है क्योंकि उन्हें विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की हार का भय है।

 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मोदी लोकसभा सदस्य हैं और वे पिछले कुछ दिन से वहां कई केन्द्रीय मंत्रियों के साथ डेरा डाले हुए हैं खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी बहुत डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के 15-20 मंत्री वहां लगा रखे हैं।’वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने यहां प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऐसे दिन आरोप लगाए जब मोदी ने स्थानीय भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में वाराणसी में रोडशो किया।

 

कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘अन्य सभी दलों के नेता भी वहां जा रहे हैं लेकिन उनके दौरे सामान्य हैं जैसे कि वे अन्य चरणों में गये थे।’ उन्होंने कहा, ‘अगर वह (मोदी) इतने भरोसे में हैं कि वह जीत जाएंगे और अगर उन्होंने जनता तथा जगह के लिए काम किया है तो उन्हें वहां जाने की जरूरत नहीं थी।’ शनिवार को मोदी ने शहर की तंग गलियों में रोड शो किया था।

You cannot copy content of this page