बिहार में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की बर्खास्तगी पर अड़ी बीजेपी

Font Size

विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिये स्थगित 

पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर बिहार विधानसभा में गुरूवार को भी हंगामा जारी रहा
पीएम पर टिप्पणी करने वाले मद्यनिषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की बर्खास्तगी के लिए सदन में विपक्ष पूरी तरह से हमलावर रहा. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार की अगुआई मस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे और उनकी बर्खास्तगी की मांग पर अड़े रहे. स्पीकर विजय चौधरी ने विपक्षी सदस्यों को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन विपक्ष के विधायक नहीं माने
शोर-शराबे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को अपराह्न दो बजे तक के लिये स्थगित कर दिया. बुधवार को भी भाजपा के सदस्यों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. विपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने 22 फरवरी को पूर्णियां के अमौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डकैत और नक्सली कहा तथा लोगों को उनकी तस्वीर पर जूते और चप्पल से मारने के लिए उकसाया.
मंत्री का आचरण असंवैधानिक और अमर्यादित है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्री को तत्काल बर्खास्त करें. मालूम हो कि बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री जलील मस्तान का एक विवादास्पद वीडियो वायरल हुआ है

You cannot copy content of this page