Font Size
देश भर के 100 कॉलेज के 2008 छात्र-छात्रओं ने कम्पिटिशन में लिया था हिस्सा
मेवात के युवाओं में खुशी की लहर
यूनुस अलवी
मेवात: एक के बाद एक क्षेत्र में मेवात के युवा अपना झंडा बुलंद करते जा रहे हैं। मेवात के युवा जहां यूपीएससी परीक्षा, एचसीएस परीक्षा, खेल, टीवी सीरियल आदि में नाम रौशन कर चुके हैं वहीं अब मेवात के गांव आकेडा निवासी मोहम्मद उमेर ने नेशनल लेवल डिजाइन में मैडम जीतकर मेवात का नाम रौशन किया है। उमेर कि इस कामयाबी पर मेवात के लोगों ने उमेर को बंधाई दी है। मोहम्मद उमेर भटिंडा(पंजाब) के ज्ञानी जेल सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रीफाईनल में आर्किटेक्ट स्टूडेंट है। इस कंपटीशन में कॉलेज कि पैनल पारीक ने प्रथम और मोहम्मद उमर ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के बिरला वाइट सीमेंट यूनिट की ओर से 15 जनवरी से 14 फरवरी तक 13वें नेशनल लेवल युवा रतन डिजाइन कंपटीशन का ऑनलाईन कंपटीशन कराया था। इस कंपटीशन में देश भर के 100 से अधिक कॉलेज के 2008 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इस कंपटीशन में मोहम्मद उमेर ने आर्किटेक्चर के क्षेत्र में कल्पना और कलात्मकता को भरने के मकसद से बेहद रसूखदार मुकाबले में देश भर से 100 से अधिक कालेजों के 2008 आर्कीटेक्ट स्टूडेंट्स में से बाजी मारकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मोहम्मद उमेर ने हैदराबाद के मेट्रो स्टेशन के लिए मेट्रो स्टेशन को इंटर लोडिंग वे इंटर के लिए टिकट रक्षा में तैयार किये गये डिजाईन को बेहद पंसद किया गया और उमेर इस कंपटीशन में दूसरे स्थान पर रहे।
कंपनी ने मंगलवार को ही इसका ऑनलाईन रजल्ट घोषित किया है। जिसमें मेवात के गांव आकेडा निवासी मोहम्मद उमेर जो ज्ञानी जेल सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रीफाईनल में आर्किटेक्ट स्टूडेंट है, उनको राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा तथा उनके ही कॉलेज कि छात्रा पैनल पारीक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आगामी 10 मार्च को मुम्बई में होने वाले भव्य समारोह में मोहम्मद उमेर को मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट के साथ-साथ 15 हजार नगद इनाम दिया जाऐगा।
मोहम्मद उमेर ने बताया कि डिजाईनिंग और कंट्रक्शन क्षेत्र कि ओर मेवात के बहुत की कम छात्र जाते हैं। उनका कहना है कि इसी क्षेत्र में उसके बडे भाई आमिर खान ने डिप्लोमा किया हुआ है। एक तो उन्हाने अपने भाई से इसकी प्रेरणा मिली दूसरे उसकी पहले से ही डिजाईनिंग में दिलचश्पी थी। उन्होने बताया कि 9वी और दसवी में उसके सबजेक्ट में ड्रंाईग था जिसमें उसके 98 फीसदी मार्कस आये थे। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्राईज मिलकर उसको बहुत खुशी हो रह है। आगे चलकर वह इसमें कुछ नया करने की कोशिश करेगा जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेवात का नाम हो सके।
उमेर कि इस उपलब्धि पर उनके बडे भाई आर्किटेक्ट आमिर खान, समाजसेवी हबीब हवननगर, आसिफ अली चंदेनी, कांगे्रस युवा जिला अध्यक्ष मुबारिक खान, मुबीन तेडिया, मकसूद शिकरावा, पार्षद मनीष जैन, प्रधान संजीव सिकरईया, संजय सिंगला सरपंच पिनगवां ने मुबारकबाद दी है।