“कालेजों के एक्टेंशन लैक्चरारों के वेतन में 7 हजार की वृद्धि”

Font Size

हरियाणा सरकार ने किया वायदा पूरा : रामबिलास 

चंडीगढ़ :  हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कालेजों के एक्टेंशन लैक्चरारों का मासिक मानदेय 18000 रूपए से बढ़ाकर 25000 रूपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना वायदा निभाते हुए यह बढ़ौतरी करने का निर्णय लिया है। 

शिक्षा मंत्री  श्री शर्मा ने आज यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने एक्सटेंशन लेक्चरर की मासिक मानदेय में वृद्धि करने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से एक्टेंशन लैक्चरारों की चिरलम्बित मांग को पूरा किया गया है । राज्य भर में इससे लगभग 3,000 एक्सटेंशन लेक्चरर को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस वृद्धि से सरकारी खजाने पर सालाना 25 करोड 20 लाख का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

  शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने एक्सटेंशन लेक्चरर से किए अपने वादे को पूरा किया हैै। उन्होंने कहा कि सरकार आगे सभी स्तरों पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन एक्सटेंशन लेक्चरर के योगदान को भी इस दिशा में फायदेमंद साबित हो।

You cannot copy content of this page