Font Size
सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने किया उद्घाटन
गुरुग्राम। सोहना खंड के गांव भौंडसी स्थित ग्राम सचिवालय में आज बसंत मेले का अयोजन किया गया जिसमें पहुंचे लोगों को नागरिक सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ डिजीटल लेन-देन के फायदों के बारे में बताया गया। मेले का शुभारंभ सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने किया।
इस अवसर पर विधायक ने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि आम जनता की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बसंत मेले आयोजित किए गए है ताकि लोगों को सभी नागरिक सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सके। उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया और वहां उपस्थित लोगों से बातचीत की। आज आयोजित बसंत मेले में सबसे अधिक भीड़ बिजली विभाग की स्टाल पर देखने को मिली। मेले में विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी व संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मेले में सोहना के एसडीएम सतीश यादव ने कहा कि सरकार ने आम जनता को कैशलैस ट्रांजैक्शन के फायदों के बारे में जागरूक करने के लिए खंड स्तर पर बसंत मेले आयोजित करने का निर्णय लिया है। बसंत मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आम जनता को कैशलैस तरीके से भुगतान करने को प्रेरित करना था और मेले में सभी विभागों ने सेवाओं की फीस तथा अन्य भुगतान कैशलैस तरीके से ही प्राप्त किए। यह मेला लोगों को के शलैस ट्रांजैक्शन अपनाने का संदेश देने मेें काफी हद तक सफल रहा।
इस मौके पर उनके साथ सोहना के तहसीलदार सुशील सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।