Font Size
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लोग एक बार फिर गुरुवार सुबह से जाम से जूझ रहे हैं. दिल्ली से नोएडा जानेवाले रास्ते में पिछले दो घंटे से अधिक समय से हजारों वाहन जाम में फसे हुआ है. कई जगहों पर गाड़ियां रेंग भी नहीं पा रही है। कई लोग रस्ते में फसे होने के कारण इस जाम की वजह से अब तक अपने कार्यालय या गंतव्य स्थान तक नहीं पहुँच पाये हैं. दिल्ली के शाहीन बाग से नोएडा के रूट पर भारी जाम है। डीएनडी फ्लाइओवर में भी हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं. डीएनडी फ्लाइओवर पर जाम से लोग बुरी तरह परेशान हैं. कालिंदी कुंज, सरिता विहार के रूट में भी भारी जाम है जहां गाड़ियां कई घंटे से फंसी हुई हैं. बताया जा रहा है कि शाहिन बाग में डीटीसी बस के खराब हो जाने की वजह से महाजाम की यह स्थिति उत्पन्न हुई है।