टुन्नु की गिरफ्तारी या आत्म-समर्पण अबूझ पहेली !
बिहार के मोतिहारी सहित कई अन्य प्रांतों में दर्ज हैं दर्जनों मामले
मोतिहारी में प्रथम बार अत्याधुनिक हथियार ए के 47 से भून दिया था अपराध की दुनिया में रहे मंटू शर्मा को
मोतिहारी दवा व्यवसाई हत्याकांड में न्यायालय सुना चुका है आजीवन कारावास की सजा
न्यायालय के फैसला सुनाने के बाद से चल रहा था, फरार
नक्सलियों के बढ़ते आतंक से अपराध की दुनिया में रखा था कदम
नीरज कुमार
मोतिहारी : पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित पताही पूर्वी पंचायत के स्वर्गीय पूर्व मुखिया बिंदा सिंह , के पुत्र क्षेत्र में नक्सलियों के बढ़ते आतंक के विरुद्ध टुन्ना सिंह, अपराध की दुनिया में कदम रखा और कुछ ही दिनों में अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बन बैठा इनके पिता पताही प्रखंड क्षेत्र के सबसे ईमानदार और बेहतरीन मुखिया थे। इधर बढ़ते अपराध से पुलिस ने में टुन्ना पर गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपए की इनाम की घोषणा कर दी थी। इन पर पताही थाने में हत्या लूट रंगदारी सहित आधा दर्जन मामले दर्ज है ऐएसपी विजय कुमार ,ने मोतिहारी एक गुप्त ठिकानों से टुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि टुन्ना सिंह मोतिहारी दवा व्यवसाई हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा मिली थी। इस के बाद से अब तक फरार चल रहा था किधर घटनाओं को अंजाम देता रहा जिसमें मोतिहारी, पकड़ीदयाल, पताही ,चकिया, म
सहीत बिहार के बाहर अन्य प्रदेशों में अपराध की दुनिया का बेताज बादसाह माना जा रहा था। अत्याधुनिक हथियारों एके-47 से पकरीदयाल में दो नरसंघार मामले में नाम उछल कर आया था ।हाल के दिनों में पकडिदयाल
तेहरी हत्याकांड में नाम उछल कर आया था जिसमें पुलिस ने टुनःना पर गिरफ्तारी के लिए एक लाख की इनाम घोषित कर दी थी फिलहाल पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में टुंडा ने बताया है कि अब अपराध की दुनिया छोड़कर मुंबई में टैक्सी चलाने का काम करता है। बताया जाता है की संग्रामपुर पुलिस ने भवानीपुर से शुक्रवार की देर रात्री. में एक लाख के इनामी अपराधी टुन्ना सिंह को एक सादी सामारोह मे भाग लेने कि सुचना पर गिरफ्तार कर एस पी को सौंपा।