डी प्लान के तहत गुरुग्र्राम जिला में प्रथम चरण में होंगे 12 करोड़ रूपए खर्च

Font Size
गुरुग्राम: डी-प्लान अर्थात् जिला योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में जिला गुरुग्राम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 188 परियोजनाओं के लिए सरकार द्वारा लगभग 12 करोड़ रूपए की राशि मुहैया करवाई गई थी। इन परियोजनाओं पर कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। श्री राव ने बैठक में उपस्थित सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियोंं तथा नगरपालिका व नगर परिषदों के सचिवों और पंचायती राज के कार्यकारी अभियंताओं से कहा कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में विकास कार्यों को गति दें। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए सरकार के पास धनराशि की कोई कमी नहीं है, परियोजनाएं जिला प्रशासन से विचार विमर्श करके उनके पास स्वीकृति के लिए भिजवाते रहें और उसी अनुरूप धनराशि आवंटित कर दी जाएगी। श्री राव ने यह भी कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए और सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ध्यान रखें कि सरकारी पैसा जनता का पैसा है और इसे अधिकारी किफायत से इस प्रकार खर्च करें जैसे कि आपकी अपनी जेब से खर्च हो रहा हो। श्री राव ने सभी एसडीएम अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत तौर पर अपने-अपने सबडिवीजन में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें और उसकी गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखें। 
 
इस अवसर पर जिला उपायुक्त हरदीप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, अतिरिक्त श्रमायुक्त जयवीर आर्य, सोहना के एसडीएम सतीश यादव, पटौदी के एसडीएम रविंद्र यादव, सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नगर परिषद व नगर पालिकाओं के सचिव, नगर निगम के लेखा अधिकारी ओ पी शर्मा सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page