नीरज कुमार
पटना : “बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने फोन कर विधायक को ही धमकी दे डाली है। अपराधियों ने फोन कर रालोसपा विधायक सुधांशु शेखर को जान से मारने की धमकी दे डाली।
सुधांशु पहली बार मधुबनी की हरलाखी सीट से विधायक बने हैं। सुधांशु को 5 फरवरी को मोबाइल नंबर 9525539526, 9599599732 और 9128657350 से फोन पर जान से मारने धमकी मिली है। धमकी के बाद से विधायक के परिजन दहशत में हैं ।
विधायक को आशंका है कि धमकी देनेवाले सीतामढी के पुपरी के रहनेवाले हो सकते हैं। फोन पर धमकी मिलने के बाद विधायक ने मामले को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज करा दिया है ,अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
इससे पहले अपराधियों ने जदयू के वरिष्ठ नेता और फुलवारी से विधायक श्याम रजक को भी फोन कर रंगदारी की मांग की थी। मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करके आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था। इससे पहले भी बिहार में DIG से लेकर तमाम बड़े लोगों ने फोन से रंगदारी की मांग की जा चुकी है” फोन कर विधायक से कहा ले ली है तुम्हारी सुपारी, मरने के लिए तैयार रहो