डिजीटल भुगतान  के तरीके समझाने के लिए लगाए गए  4 हजार शिविर

Font Size
गुरुग्राम: बैठक में उपस्थित उपायुक्त हरदीप सिंह ने श्री राव को बताया कि बसंत मेलों में तथ्य सामने आया है कि सरकारी विभागों विशेषकर नगरपालिकाओं तथा परिषदों में 5 हजार से ऊपर का भुगतान डिजीटल तरीके से किया जा रहा है और छोटी राशि की अदायगी नकद हो रही है। अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि जिला के कॉलेजो में एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को एक सप्ताह में भीम एप डाउनलोड करके उसके माध्यम से पैसे के लेन-देन की ट्रेनिंग दी गई है जो अन्य लोगों को भी ट्रेनिंग देने में मदद करेंगे। अग्रणी जिला प्रबंधक आर सी नायक ने बताया कि लोगों को डिजीटल ट्रांजैक्शन के फायदों के बारें में आम जनता को समझाने और जिनके खाते नही थे उनके बैंकों में खाते खोलने के लिए लगभग 4 हजार शिविर गुरुग्राम जिला में विभिन्न बैंको द्वारा लगाए गए हैं। इसके अलावा, सरकार की सक्षम युवा योजना के तहत 8 स्नातकोत्तर युवाओं को विभिन्न प्रकार की डिजीटल ट्रंाजैक्शन का प्रशिक्षण देकर नागरिक सेवा केंद्रों  के संचालको तथा अन्य लोगों को डिजीटल अदायगी के तरीके समझाने में उनका सहयोग लिया जा रहा है। श्री राव ने इन प्रयासों पर संतोष जताया और कहा कि डिजीटल तरीके से लेन-देन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। 

You cannot copy content of this page