राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य की महिला उत्पीडऩ की सुनवाई

Font Size

गुरुग्राम। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या रेखा शर्मा ने आज गुरुग्राम के लघु सचिवालय में महिलाओं संबंधी मामलों की जनसुनवाई की। आज श्रीमति शर्मा के समक्ष महिला उत्पीडऩ संबंधी कुल 70 मामले रखे गए जिनमें से 60 मामलों का उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर दिया और बाकि बचे 10 मामलों में पुलिस को जांच के आदेश दिए गए।
श्रीमति शर्मा आज गुरुग्राम में महिलाओं संबंधी मामलों की सुनवाई के लिए प्रात: 11 बजे पहुंची थी। गुरुग्राम के महिला उत्पीडऩ संबंधी 125 मामले राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष रखे गए है जिनमें से आज 70 मामलो की सुनवाई की गई। कल बुधवार को बाकि बचे 55 मामलों की सुनवाई की जाएगी। आज उनके साथ लीगल काऊंसलर भी आए थे जिन्होंने महिलाओं का कानूनी मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर एसीपी हैडक्वार्टर धारण यादव, लीगल काऊंसलर नीलम चौधरी व वरूण छाबड़ा, प्रौटेक्शन अधिकारी मीना कुमारी , भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बबीता कराना, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता अरूण शोकीन तथा सुजान सिंह भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page