एसडीएम ने मारा छापा, डीपू होल्डर की मशीन तो स्कूल के रजिस्टर लिये कब्जे में

Font Size

गड़बड़ – झाला होने का अंदेशा

यूनुस अलवी

पुन्हाना:  पुन्हाना के एसडीएम अनीश यादव ने खंड के गांव झारोकडी के स्कूल, डीपू होल्डर के यहां छापा मारा। एसडीएम द्वारा अचानक मारे गये छापे से अध्यापक और डीपू होल्डरों में हडकंप मच गया है। एसडीएम ने स्कूल के हजारी रजिस्टर, मिड-डे-मील के रजिस्टर सहित कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिये हैं वहीं गांव झारोकडी के डीपू होल्डर के यहां से अनाज बांटने वाली मशीन को भी कब्जे में लिया गया है। जहां डीपू होल्डर द्वारा बीपीएल का अनाज बांटने में खामिया पाई जा सकती हैं वहीं स्कूल के रिकोर्ड में भी भारी खामियां हैं।

 

एसडीएम के स्टेनों पदम ने स्कूल का रजिस्टर और डीपू होल्डर के यहां से अनाज बांटने वाली मशीन को कब्जे में लिये जाने कि पुष्टि की है। उन्होन बताया कि स्कूल में औचक नीरिक्षण के दौरान पाया गया कि स्कूल में पढने वाले बच्चों की कई-कई दिन से रजिस्टर में हाजरी नहीं दर्ज की गई है। वहीं डीपू होल्डर के राशन में भी गडबडी मिल सकती है। इसकी जांच कि जा रही है। आरोप पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जा

You cannot copy content of this page