Font Size
डीसी ने किया जमीन का निरीक्षण
यूनुस अलवी
पुन्हाना : पुन्हाना-हाजीपुर गोहेता रोड पर कन्या महाविद्यालय का भवन 13.29 एकड में बनाया जाऐगा साथ ही छात्राओं के लिए साईकिल स्टैंड, पार्क, कैंटिन व शौचालय की भी बनाए जाएंगे। सोमवार को मेवात उपायुक्त मणि राम शर्मा ने पुन्हाना से विधायक रहीश खान के साथ जगह का नीरिक्षण किया। आगामी 10 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ से ही इसका शिलान्यास करेगें।
डीसी मणि राम शर्मा ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में बनने वाले कन्या महाविद्यालय के निर्माण पर 17.56 करोड की लागत आऐगी तथा यह 86133 वर्ग फुट क्षेत्र में तीन मंजिला बनाया जाएगा।
इसमे 1200 छात्राओं के एक साथ बैठने के लिए कमरों के साथ ही मीटिंग हाल भी बनाए जाएंगे। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री आगामी 10 फरवरी को चंडीगढ़ से ही इसका शिलान्यास करेगें। उन्होने कहा कि जिस जगह कॉलेज बन रहा है वह सुरक्षा कि नजर से बेहतर है। अब तक शहर के वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में अस्थाई रूप से कन्या महाविद्यालय चल रहा था।
इस मौके पर विधायक रहीशा खान, एसडीएम अनीश यादव, व्यापार मंडल के प्रधान संजीव सिकरैया, शमशुदीन पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सहित प्रमुख लोग मौजूद थे।