सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंग रेप के आरोपी पकड़ से बाहर

Font Size

फैसला के लिये बना रहे हैं दबाव 
डर की वजह से पीड़ित लडकी ने स्कूल जाना किया बंद

यूनुस अलवी

मेवात : गांव उलेटा निवासी सातवीं कक्षा कि नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप के दोनो आरोपी खुले आम घूम रहे हैं। पीडित लडकी ने डर कि वजह से गांव के स्कूल जाना बंद कर दिया है। वहीं आरोपी फैंसले के लिये दवाब बनाने के लिये धमकी दे रहे हैं। पीडित परिवार ने सोमवार को मेवात पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह से आरोपियों कि गिरफ्तारी कि मांग करते हुऐ उनको धमकी दिये जाने कि लिखित शिकायत की है। एसपी ने आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिये जांच अधिकारी को आदेश दिये हैं।
जानकारी के अनुसार गांव उलेटा निवासी एक नाबालिग छात्रा समीना (बदला नाम) जो उलेटा गांव के मिडिल स्कूल कि सातवीं कक्षा में पढती है। पीडित लडकी का घर गांव से करीब एक किलोकीटर दूर अपने खेतों पर बना हुआ है। गत 31 जनवरी को स्कूल कि छुट्टी के बाद वह अपने घर जा रही थी। जब वह अपने घर से काफी दूर पहुंंची तो पहले से ही सरसों के खेतों में छुपकर बेठे गांव के ही रिजाउल और फारूख ने लडकी को पकड लिया तथा जबरजस्ती सरसों के खेतों में खींचकर ले गये जहां दोनो आरोपियों ने पीडित लडकी के साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया।
पीडित लडकी के चाचा ने बताया कि आरोपी उनको फैंसला के लिये दवाब बना रहे हैं। डर कि वजह से उसकी लडकी ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपियों ने उनकी भतीजी का स्कूल जाना हराम कर रखा है।
वहीं जांच अधिकारी सुमन का कहना है कि आरोपी के परिजनों से उनकी बाद हुई है। लडकी के परिजनों को धमकाने वाली कोई बात नहीं है वहीं आरोपियों के परिजनों ने उनको कहा कि जल्द ही दोनो आरोपियों को वे पुलिस के हवाले कर देगें।

You cannot copy content of this page