Font Size
जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज: शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सहसन में प्रधानाचार्य धर्मवीर यादव की अध्यक्षता व प्रशासक सरपंच प्रतिनिधि इरफ़ान ख़ान के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी कार्यकर्ता सुनील कुमार सहसन, भाजपा कार्यकर्ता बलदेव सिंह, प्रकाश सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, कासम, सुच्चा सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहसन विद्यालय के समस्त स्टाफ के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन कमल सिंह अध्यापक के द्वारा किया गया।