वध के प्रयोजन से राजस्थान सीमा से हरियाणा सीमा की ओर ले जाते हुए दो ऊंटों को किया जब्त

Font Size

जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज: शनिवार को जुरहरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ग्राम कुकरपुरी के जंगल में वध के प्रयोजन से राजस्थान सीमा से हरियाणा सीमा की तरफ ले जा रहे दो ऊंटों को जब्त कर पुलिस के द्वारा उन्हें अपने कब्जे में लिया गया है।

पुलिस टीम के द्वारा मुल्जिमान जमील पुत्र नूरमौहम्मद, हसन पुत्र इलियास, तालिम पुत्र इलियास, शाहिद पुत्र जमील निवासी ग्राम लुहिंगा कला थाना पुन्हाना हरियाणा का काफी पीछा किया गया लेकिन मुल्जिमान दूरी अधिक होने, कच्चे रास्ता, खडी फसल एवं हरियाणा सीमा की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में राजस्थान ऊंट (वध का प्रतिषेध और अस्थायी प्रवजन या निर्यात का विनियमन) अधिनियम 2015 में दर्ज कर मामले की जांच व आरोपियों की तलाश की जा रही है। ऊंटों को सुरक्षा व सरंक्षण हेतू अस्थायी सुपुर्दगी रूप से एक किसान को सुपुर्द किया गया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page